नया सबेरा नेटवर्क
बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड-2021 का सफल आयोजन अंधेरी के मेयर हॉल में किया गया । कृष्णा चौहान फाउंडेशन प्रस्तुत इस दूसरे आयकोनिक एवॉर्ड फंक्शन में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बॉलीवुड की ख्यातनाम सेलिब्रिटीज़ तथा मीडिया जगत के दिग्गजों को ये एवॉर्ड प्रदान किया गया।इस अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ तथा अनेकों समाजसेवी क्रमशः वरिष्ठ अभिनेता अली खान, प्रोड्यूसर फ़ैयाज़ अली खान, मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति तिवारी, शिरीन फ़रीद, खुशबू शर्मा, शिया ठाकुर, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर राजन कुमार, फेमस सिंगर राजू टांक, सिंगर हरप्रीत कौर, हेमंत ठक्कर व शब्बीर शेख सहित कई अन्य मशहूर हस्तियों को ये एवॉर्ड प्रदान किया गया।इसी प्रकार बॉलीवुड में बेस्ट जर्नलिज़्म के लिए सीनियर जर्नलिस्ट अमित मिश्रा, सोहेल फिदाई, दिनेश कुमार, दलविन्दर धिमान, जयेश गोहिल व दलविंदर खन्ना, डी ओ पी तथा बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर राजेश कोरिल एवं मोहन राजपूत को भी ये चर्चित व प्रशंसित एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bX8ym6
Tags
recent