नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 22 रजब को इमामे जाफर सादिक की नजरो नियाज पर मुस्लिम मुफ्ती मोहल्ला, मखदूम शाह अढ़न, पान दरीबा, बलुआ घाट, सिपाह, कटघरा में चहल-पहल नजर आयी। लोगों ने भाईचारे का सबूत देते हुई एक-दूसरे घर पहुंचकर मीठे पकवान सहित अन्य व्यंजनों को खाया। साथ ही देश की खुशहाली और अमन की दुआ किया। इस मौके पर शिया सुन्नी मुसलमानों के अलावा अन्य धर्मावलम्बी जिनकी मन्नतें पूरी हुईं, उन्होंने भी नजर में शिरकत की जिससे कौमी एकता मजबूत हुई। शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी चहारसू मखदूम शाह अढ़न में नजर का आयोजन हुआ जहां समाजसेवी वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज हसन, तहसीन अब्बास सोनी, नासिर रजा गुड्डू, सैय्यद असलम नकवी, शाकिर अब्बास, कुमैल, हसन रिजवी उपनिरीक्षक मछलीशहर आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38jgEod
Tags
recent