नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय ,जौनपुर। नगर के पोस्ट आफिस मोहल्ले से सटे गेहूं के खेत में मंगलवार की दोपहर बाद ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग गई। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जबतक अग्निशमन दल पहुंचता तबतक लगभग 25 बीघे फसल जलकर राख हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोस्टर आफिस मोहल्ले की आबादी से सटे खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गोलाबाजार मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश यादव के गेहूं के खेत में गिरी। चिंगारी ने उनकी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। तेज पछुवाँ हवा के चलते खेत से उठती आग की लपटें इतनी तेज थी कि गेहूं की फसलों को चपेट में ले लिया। लोगों को आग बुझाने का मौका तक नहीं मिला। फायर ब्रिागेड को सूचना देने के साथ लोगों ने निजी ट्यूबवेल चलाकर आग बुझाने की कोशिश की। अगलगी की घटना में नगर के ओमप्रकाश यादव, बृजेश, राम अचल, शोभनाथ, सुखराम, पारस, सुरेश यादव, लालचंद, दिवाकर यादव, जीयालाल, अच्छेलाल, धर्मेंद्र, शिवधारी, राम अवध, जवाहिर, लालजी कन्नौजिया, राजेन्द्र यादव समेत डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की साल भर की मेहनत की कमाई पल भर में आग के हवाले चली गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dntmE8
Tags
recent