नया सबेरा नेटवर्क
पूजन-आरती के बाद प्रसाद वितरित, भक्तों की उमड़ी भीड़
जौनपुर। बाबा गोमतेश्वर महादेव स्थान शाही पुल के नीचे गोपी घाट का 6वां वार्षिक श्रृंगार महोत्सव एवं माता पार्वती व नन्दी महाराज की प्रतिमा का स्थापना दिवस शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ मनाया गया। मन्दिर के महंथ छोटे लाल के सानिध्य में मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजन-अर्चन हुई जिसके बाद आरती के साथ भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजक पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन प्रतिवर्ष 6 मार्च को मनाया जाता है। इसके बाबत पूरे मन्दिर प्रांगण में आकर्षक ढंग से फूल-मालाओं से सजाया गया था जहां पूजन के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। इस अवसर पर शनि गुप्ता, ओपी यादव, संतोष सेठ, सूरज, राधेश्याम सेठ, हिमांशु वर्मा, युवराज वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक शिवा वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2OqKP5R
Tags
recent