नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बिजली विभाग में कार्यरत तकनीशियन संवर्ग की कई वर्षों से लंबित समस्याओं का निवारण न करने के कारण राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ आंदोलन के दौरान छठे चरण में 8 मार्च को पावर कारपोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन में विरोध प्रदर्शन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पूर्वांचल महासचिव सत्य नारायण उपाध्याय ने बताया कि 4200 ग्रेड पे, समयबद्ध वेतनमान क्रमशः अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता का पदोन्नति में 10 वर्ष की बाध्यता खत्म करने, आमेलन को प्रत्येक वर्ष चालू करने जैसे मुद्दों के निवारण हेतु केंद्रीय नेतृत्व ने शीर्ष प्रबंधन को लगातार पत्राचार किया लेकिन प्रबंधन अपनी हठधर्मिता करते हुए आज तक समस्याओं का निवारण न कर लगातार शोषण कर रहा है जिससे तकनीशियन कर्मियों में आक्रोश है। श्री उपाध्याय ने बताया कि 8 मार्च को पूरे प्रदेश से 20 हजार की संख्या में तकनीशियन शक्ति भवन पहुँच कर हुंकार भरेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2O3ZmVl
0 Comments