Adsense

उमरीतारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बैंड बाजे के साथ बच्चों का हुआ स्वागत | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। शासन के आदेशानुसार कोविड -19 से बचाव के गाइडलाइंस का पालन करते हुए आज प्राथमिक विद्यालय उमरी तारा,मुफ्तीगंज बच्चों के लिए खुल गया। विभागीय निर्देश के अनुसार बुधवार को कक्षा 1 व 5 के बच्चे जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश सिंह टोनी के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विद्यालय आने वाले सभी कक्षा 1 व 5 के छात्र/छात्राओं का बैंड बाजे के साथ रोरी चंदन लगाकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका मुंह मीठा करा कर सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर बच्चे भी विद्यालय आकर अत्यंत उत्साहित थे। विद्यालय का बदला भौतिक परिवेश बच्चों के लिए कौतूहल और उत्साहवर्धक साबित हो रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालता यादव, शिक्षक सचिन्द्र नाथ यादव, दशरथ राम, मधु रानी, प्रियंका सिंह, अनिल पांडेय, सर्वेश, अवनीश सिंह, सन्तोष यादव अन्य उपस्थित रहे।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30egoCN

Post a Comment

0 Comments