नया सबेरा नेटवर्क
एम.के. मिश्रा
प्रयागराज। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को दिन में एमपी/एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वह यहां 4 पहिया वाहन से पहुंचा था। विकास भवन के पास वाहन से उतरा और चुपचाप कचहरी में दाखिल हो गया। उसके साथ 3 और लोग थे। कोर्ट में आत्मसमर्पण के करीब दो घंटे बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई। अपराह्न उसे न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर दो दिन पहले ही लखनऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। धनंजय सिंह बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित हैं। वह इस मामले में लगातार फरार चल रहा था लेकिन कोर्ट में धनंजय सिंह ने इस मामले में आत्मसमर्पण नहीं किया, बल्कि जौनपुर के एक पुराने मामले में उसके जमानतदार ने अपनी जमानत वापस ले ली जिस पर पूर्व सांसद ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दो 4 पहिया वाहन विकास भवन के पास आकर रुकी। इसमें से कुछ लोग उतरे। इन सभी ने अपने सिर पर गमछा डाल रखा था। लोगों ने भी विशेष ध्यान नहीं दिया। समझा कि धूप से बचने के लिए ऐसा किया होगा। ये सभी सीधे एमपी/एमएलए कोर्ट के बाहर पहुंचे। यहां आपस में बातचीत की और फिर अपने अधिवक्ता के साथ पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kUIEUj
Tags
recent