नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्रावस्ती से चलकर सारनाथ तक जाने वाली राइड फॉर इक्वलिटी साइकिल यात्रा जौनपुर पहुंची जहां उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। जौनपुर पहुँचने से पहले खेतासराय में मनोज सहित उनके साथियों ने स्वागत किया। आगे चलकर संतोष, आशुतोष, मिथिलेश, राजेश सोनकर, दिनेश सहित अन्य ने कुत्तुपुर चौराहे पर गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ी जो हेरिटेज वॉक के अंतर्गत शहर के मध्य में उपस्थित बड़ी मस्जिद में भ्रमण हुआ। यात्रा के साथियों ने बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद होते हुये शाही किले का भ्रमण करके ऐतिहासिक महत्व और उसके स्थापत्य पर चर्चा किया। इसके बाद हिंदी भवन में कुछ समय विश्राम करने के बाद सभी यात्री रामेश्वर शिशु विहार रासमंडल पहुंचे जहाँ संस्थाओं के साथियों ने जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात् समता संवाद और परिचर्चा का आयोजन हुआ जहां लाल प्रकाश राही ने कहा कि यह यात्रा समाज में सभी प्रकार की गैरबराबरी के खिलाफ एक अभियान है। जहाँ भी जिस प्रकार की असमानता और गैरबराबरी है, उसे खत्म होना चाहिये। निसार ने कहा कि यह यात्रा समाज को एक नई दिशा देगी। इस दौरान बताया गया कि यात्रा का समापन फैजाबाद, अकबरपुर, जौनपुर होते हुए 11 मार्च को सारनाथ वाराणसी मे। होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2PHhqoy
0 Comments