नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान द्वारा आयोजित परीक्षा हिंदुस्तान ओलंपियाड में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।उक्त परीक्षा में विद्यालय की छात्रा अरीबा परवीन ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में इस उपलब्धि से हर्ष का माहौल व्याप्त है। प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने छात्रा को सम्मानित करते हुए।भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने छात्रा अरीबा परवीन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा की दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के ऐसे प्रयास से छात्रोंके व्यक्तित्व में निखार एवं प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है, विद्यालय के सभी छात्र/ छात्राओं को अरीबा से सीख लेकर प्रगति करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। ओलंपियाड परीक्षा में विद्यालय के प्रवक्ता सै० सलाउद्दीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lRpQ91
Tags
recent