नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के पूर्व सभासद सुनील साहू और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री की रात में छत से गिरने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सभासद सुनील साहू अपने घर में सो रहे थे कि अचानक आधी रात में करीब लगभग 1 बजे नींद खुली और बाथरूम के लिए कमरे से बाहर निकले। बताया जाता है कि छत की सीढ़ियों पर रेलिंग न होने की वजह से अर्धनिद्रा के कारण पैर फिसला और सीधे गली में सिर के बल नीचे गिर गए। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उनके गर्दन की हड्डी टूट गई जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। वहीं खबर सुनकर पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। सुनील बहुत ही मिलनसार और गरीबों की बात हमेशा सुनते थे। उनकी मृत्यु से मोहल्ले वासियों में दुख और मातम छाया हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dYlrPQ
Tags
recent