नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में ही नहीं, बल्कि आजादी के बाद भी देश में सामाजिक विषमता को समाप्त करने के लिए अनरवत संघर्ष में जीवनपर्यंत जुटे रहने वाले लोकनायक में राममोहन लोहिया का नाम अग्रणी और अविस्मरणीय है। इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि नेहरू के शासनकाल में कमशः भारतीय जनत्तंत्र के वंशवादी कायाकल्प ने चारण परम्परा के इतिहास लेखक ने इस महापुरुष के साथ जो अन्याय किया है, उस कारण वर्तमान पीढी के लिए यह नाम कमोबेश परिचित है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि डा. लोहिया जीवन भर जिन बातों के लिए संघर्ष करते रहे। अपने अनुयाइयों को प्रेरित करते रहे। उनको मूर्त रुप देने का काम तथा उनके विचारों को जमीन पर उतारने और आगे बढ़ाने का काम मुलायम सिंह यादव ने किया है। आज वही काम अखिलेश यादव कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचीव हिसामुद्दीन शाह ने किया। इस अवसर पर जगदीश नारायण राय, यशवंता यादव, राकेश मौर्या, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, शकील अहमद, हीरा लाल विश्वकर्मा, रुखसार अहमद, अनवारुल हक, दीनानाथ सिंह, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्य, पंकज यादव, कमालुद्दीन अन्सारी, लाल मोह्हमद राइनी, श्याम नरायन बिन्द, शकील मंसूरी, शेखू खाँ, मजहर आसिफ, अरशद कुरैशी, सन्दीप बिन्द, लोरिक यादव, धीरज दूबे, लक्ष्मी यादव, रिजवान हैदर, मेवालाल गौतम, धर्मेंद्र सोनकर आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/318qyVE
Tags
recent