नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बुधवार को सांय 5 बजे ब्रह्मलीन सिद्ध योगी देवनाथ जी महाराज का धरा आगमन का कार्यक्रम उनके पट शिष्य योगी हरदेव नाथ जी द्वारा बारीनाथ मठ में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस उपलक्ष्य में अपने उद्धबोधन में श्री योगी जी ने बताया कि ऐसे बहुमूल्य आत्माएं कहीं कहीं और कभी कभी आती हैं जो इस धरा धाम पर अपने श्रेष्ठ वचनों से सर्वजनों के ह्रदय एवं मन को अभिसिंचित करती हैं। आगे नाथ जी ने कहा कि शिष्य शारीर होता है और गुरु आत्मा होते है।गुरु शिष्य के शरीर में आकर मार्गदर्शन करते है और अपने अधूरे कार्यों को शिष्य द्वारा पूरा करवाते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/389W3CH
Tags
recent