नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में गले में गमछा कसकर युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मडि़याहूँ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में राम सिंगार यादव के मकान में किराए का कमरा लेकर सोनू पुत्र हरिशंकर निवासी चचौली मुजफ्फरपुर बिहार अपने तीन साथियों के साथ रहकर मकान के शटरिंग का काम करता था। मंगलवार को दोपहर में मकान के पीछे लाल गमछे से हत्या कर फेंकी गई लाश मिली। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। मृतक के साथियों ने उसकी शिनाख्त सोनू पुत्र हरिशंकर निवासी चचौली मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में किया। पुलिस ने मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3m2nAfg
Tags
recent