नया सबेरा नेटवर्क
अस्पताल ले जाते समय पूनम की हो गई थी मौत
बरसठी, जौनपुर। क्षेत्र के धनीपुर निवासी पूनम उम्र लगभग 28 वर्ष डिलिवरी के लिये बीते 15 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी आई थी जहां पर पूनम को नार्मल डिलीवरी हुई ।पूनम बिल्कुल ठीक थी डिलीवरी के बाद डॉक्टरों के अनुसार पूनम ने हल्का नास्ता भी की थी और मिठाई भी खाई थी लेकिन लगभग डेढ़ घंटे बाद पूनम को ब्लीडिंग सुरु हुई तो पहले डाक्टरों ने अपने ढंग से ब्लीडिंग रोकने का प्रयास किया जब स्थिति नही सुधरी तो एम्बुलेंस से ऑक्सीजन के साथ पूनम को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन पूनम बीच रास्ते मे दम तोड़ दी परिजन वापस घर आये और पूनम का दाह संस्कार कर दिए ।
शुक्रवार को पूनम के माइके से उसके भाई और अन्य लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी पहुँचकर आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगे कि, डिलीवरी कराने से पहले यहां डाक्टरों द्वारा सभी जाँच नही कराई गई थी जिससे पूनम की जान चली गई । इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि अस्पताल पर जो भी सुविधा उपलब्ध हैं उसका पूरा पूरा उपयोग और सावधानी डिलीवरी कराने आने वाली हर महिलाओं के साथ किया जाता हैं पूनम के साथ भी पूरी सावधानी के साथ प्रशिक्षित नर्स और डॉक्टरों की देख रेख में डिलीवरी कराई गई थी ।डिलिवरी के डेढ़ घंटे बाद पूनम की स्थिति बिगड़ने पर तत्काल बेहतर इलाज के लिये आक्सीजन के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया था। जो भी आरोप लगाया गया हैं बे बुनियाद हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vHhYvi
0 Comments