Adsense

किसान फसलों की कटाई कर आगजनी रोकने में करें सहयोग- एस.डी.ओ. | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
विद्युत ट्रान्सफार्मर व तार के नीचे रखें साफ सफाई 
सुइथाकला,जौनपुर। किसानों की तैयार गेहूं की फसल को शार्ट सर्किट से लगने वाली आग से बचाने के लिए उप खण्ड अधिकारी रोशन जमील ने किसानों से सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि किसानों की गेहूं की फसल पककर लगभग तैयार हो चुकी है,ऐसे में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी किसानों की फसल जलाकर राख कर देती है,आगजनी से जहां एक ओर फसलें आग की भेंट चढ़ जाती हैं वहीं दूसरी ओर धन-जन की भी हानि होने की सम्भावना बनी रहती है। एसडीओ शाहगंज ने सभी किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसान भाई विद्युत तार व ट्रान्सफार्मर के नीचे की गेहूं की फसल को काटकर शार्ट सर्किट से लगने वाली आग को रोकने में काफी हद तक मदद कर सकते है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण पूरे दिन विद्युत आपूर्ति रोकना भी सम्भव नहीं है,तेज हवा व ओवरलोड के कारण शार्ट सर्किट होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QLYLbK

Post a Comment

0 Comments