> धर्मापुर में किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन धर्मापुर ब्लाक कार्यालय सभागार में रविवार को किया गया। इस दौरान ब्लाक के पांच प्रगतिशील किसानों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ अनुपम शुक्ल ने कहा कि किसान पीएम सम्मान निधि और फसल बीमा योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। किसान इसका लाभ लें।
उप कृषि निदेशक जयप्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ने भी किसानों को विभिन्न नई जानकारियां दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ शकुंतला सिंह व संचालन एडीओ ब्रह्मजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी रामश्री, एडीओ एजी अनिल शर्मा, बीटीएम ज्ञानेश्वर मिश्र, पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, संतोष मौर्य, चन्द्रशेखर गुप्त, वीडीओ फूलचंद कन्नौजिया, प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, सरिता मैर्या, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, राजेश यादव, अरविंद यादव, बाबूलाल आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2NBcsJo
Tags
recent