नया सबेरा नेटवर्क
समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें कार्यकर्ता
जौनपुर। नगर के अलफस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि लोहिया वाहिनी संगठन बहुत महत्वपूर्ण है। सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि अनुशासन में रहकर कैडर बनाकर समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में नौजवान बेरोजगार हैं। अत्याचार, दुष्कर्म और भ्रष्टाचार चरम पर है। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य ने कहा कि आज सरकार देश के अंदर नौजवान, मजदूर, किसान विरोधी तानाशाह रवैया अपनाकर कार्य कर रही है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे सभी गांव, गली, मोहल्ला, चट्टी चौराहों पर जन-जन को वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करें जिससे 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर किसानों, नौजवानों, मजदूरों व बेरोजगारों के हितों के लिये कार्य कर सकें। इस अवसर पर डा. आसाराम यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव पूनम मौर्या, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवजीत यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर, राहुल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह, पंकज यादव, राहुल चौरसिया, जय प्रकाश यादव, संदीप पाल, जिला सचिव उमेश प्रसाद यादव, विवेक यादव, श्रवण यादव, धर्मेंद्र सोनकर, विनय विक्रम यादव एडवोकेट, अभिषेक यादव एडवोकेट, संगीता जायसवाल इंद्रजीत यादव, राजेश यादव, मनीष चौहान, रविशंकर प्रजापति, शुभम मौर्य, सुधांशु यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव आनंद गुप्ता ने किया।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3buExve
Tags
recent