नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के असवां गाँव के सिपाही की पत्नी और दुधमुही बच्ची की मौत के बाद दहेज हत्या के आरोप में सिपाही के पिता और माता को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया। फिलहाल आरोपी सिपाही पति व एक अज्ञात पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। मालूम हो कि मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव निवासी अमेठी जनपद मे पुलिस कांस्टेबल पद पर तैनात सौरभ मिश्र की शादी करीब दो वर्ष पहले भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी सोनी से हुई थी। 27 दिन पहले सोनी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। मंगलवार की सुबह सोनी अपनी बच्ची के साथ रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन से कट गयी थी। घटना की सूचना पर मायके वाले पहुंच जो ससुरालीजन पर हत्या करके शव पटरी पर रखने का आरोप लगाये। लड़की के पिता धर्मेन्द्र मिश्र ने आरोप लगाया कि सोनी के ससुरालीजनों द्वारा दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था। पिता की तहरीर पर पति सौरभ मिश्र, सास सरोजा देवी, ससुर अखिलेश मिश्रा सहित एक अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही मीरगंज पुलिस ने गुरूवार को सास सरोजा देवी व ससुर अखिलेश मिश्रा को पकड़कर जेल भेज दिया जबकि सिपाही पति सहित एक अन्य अज्ञात अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, कांस्टेबल अशोक कुमार, कास्टेबल पप्पू कुमार, महिला कांस्टेबल पारुल अग्रहरी शामिल रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3w1Do6G
Tags
recent