नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। ज्योतिषी बनकर उचक्का झांसा देकर महिला का नौ हजार रुपए नगदी व गहने लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुए उचक्के को पकड़ने के लिए कवायद मे जुटी है। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे कटार निवासी प्रतिमा सिंह पत्नी डा. उपेंद्र सिंह जो नगर के दादर पुल के समीप किराए के मकान में रहती है, गुरुवार को बैंक से पैसा निकालकर अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए नगर के आयोध्या मार्ग पहुंची जहां उसे एक उचक्का मिल गया। बातचीत में उचक्के ने खुद को ज्योतिषाचार्य बताते हुए महिला के घर परिवार के विषय में बात करते हुए महिला को अपने झांसे मे लेते हुए उसका भविष्य बताते हुए बहुत जल्द उसके बेटे की अकाल मौत की बात बताई। मौत को टालने के नाम पर उसने महिला के गले से सोने की चैन, कान का झुमका, अगूंठी व पर्स एक थैले में रखवाकर अपने पास रखते हुए महिला को बिना पीछे देखे 51 कदम आगे बढ़ने की बात कही। पीड़िता उसकी बातों में आकर आगे बढ़ी और लौटकर देखा तो उचक्का गायब था। अपने लूटने का एहसास होते ही महिला दहाड़ें मारकर रोने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उक्त स्थान पर लगे सीसी टीवी फुटेज से उचक्के की पहचान का प्रयास करते हुए उसे पकड़ने के प्रयास मे जुटी हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3flqme7
Tags
recent