नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पत्रकार पुत्र पर हुए जानलेवा हमले व लूट की घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार अभिषेक राय ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन ले पत्रकारों को कार्यवाही का आश्वासन दे मुख्यमंत्री तक ज्ञापन भेजने की बात कहीं। ज्ञापन साैंपने के दौरान शाहगंज, खेतासराय, सरपतहां एवं खुटहन के पत्रकार मौजूद रहे। मालूम रहे 19 मार्च को लाठी-डंडे से लैस दस की संख्या में अराजक तत्वों ने इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियन्जुल सिंह के फर्नीचर शो रुम पर हमला बोल दिया था। हमलावरों ने लाठी-डंडे सरिया से प्रियन्जुल सिंह को मरणासन्न कर दिया। साथ ही शो रुम में जमकर तोड़-फोड़ किया। वहीं गल्ले में रखें बिक्री का पैसा उठा ले गए। इस बाबत लाइन बाजार थाने में दो नामजद समेत 8 अज्ञात के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किया जा सका जिसे लेकर जनपद के पत्रकारों में पुलिस प्रशासन के प्रति बेहद गुस्सा व नाराजगी व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विनोद साहू, विक्रम सिंह, संतोष दीक्षित, एखलाक खान, मो. सारिक खान, प्रणय तिवारी, राकेश अग्रहरि, गुलाम साबिर, अजय पाण्डेय, विवेक गुप्ता, नौशाद मंसूरी, यूसुफ खान, दीपक सिंह, शैलेश नाग, चंदन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Pu7Zcf
Tags
recent