नया सबेरा नेटवर्क
रेलवे ट्रैक पर घायल मिला था यात्री
इलाज में लापरवाही की बात आई सामने
शाहगंज /जौनपुर। जीआरपी की लापरवाही से एक घायल रेल यात्री की मौत की चौंकाने वाली घटना सामने आई है जीआरपी अभिरक्षा में एक घायल रेलयात्री की गुरुवार की दोपहर मौत हो गई आनन-फानन में पंचनामा करके पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फरक्का एक्सप्रेस मालदा से चलकर दिल्ली जा रहे मनोरंजन 30 पुत्र मोतीलाल निवासी तकसहर रहुसरा मालदा पश्चिम बंगाल बीते मंगलवार की दोपहर जाफर गंज अकबरपुर रेलवे ट्रैक के बीच रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़ा मिला उसके सिर पर गंभीर चोटें थी। कंट्रोल की सूचना पर उसे जीआरपी पुलिस स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जीआरपी उसे जिला चिकित्सालय लेकर गई और फिर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर उपचार के उपरांत जीआरपी अगले दिन बुधवार को उसे वापस शाहगंज ले आई और घायल मनोरंजन के परिजनों के आने का इंतजार करने लगी। दरअसल मनोरंजन के परिवार वाले ट्रेन आदि की अनुपलब्धता के चलते एक-दो दिन में शाहगंज पहुंचने की बात कर रहे थे इधर गुरुवार की सुबह मनोरंजन की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई जीआरपी उसको एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शाहगंज पहुंच लेकर पहुंची। जहां पर चिकित्सक ने मनोरंजन के सिर में गंभीर चोटें होने की बात करते हुए उसकी तबीयत को नाजुक बताया लेकिन बावजूद इसके दबा लिखवा कर जीआरपी मनोरंजन को लेकर जीआरपी कार्यालय पहुंच गई। वहा पर दोपहर में मनोरंजन की मौत हो गई। जीआरपी शव को लेकर अस्पताल पहुंची और वहां पर चिकित्सक ने शव को चिकित्सालय पहुंचने का मेमो कोतवाली भेजा। जीआरपी ने मनोरंजन का अज्ञात दिखाकर परचा बनवाया था जबकि उसकी 2 दिन पहले नाम पता सहित इलाज करके इसी अस्पताल से रेफर किया गया था। जब अज्ञात में मेमो कोतवाली भेजे जाने पर जीआरपी को गलती का एहसास हुआ बाद में एक अलग से एक और पत्र बनाकर अस्पताल को दिया जिसके बाद नया मेमो फिर भेजा गया। अभिरक्षा में मौत के बाद जीआरपी के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38Uo6qi
0 Comments