नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। होली प्रेम एवं सौहार्द का त्यौहार है! आपस में सभी गिलवे शिकायत को भूल कर इस दिन एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले मिलते हैं! यह बातें वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा ने कही! वह बीती रात क्षेत्र के ग्राम औंका में द्वारिकामाई चैरटी संस्था के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे!।
मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार अर्जुन शर्मा ने भगवान की पूजा आरती कर कार्यक्रम की शुरूवात किया! उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहीं मसहूर गायिका अनमोल सिंह,सपना शर्मा को अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया! कलाकारों ने फगुआ, चौताल, पूर्वी तथा देवी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया! उपस्थित मुख्य अतिथि पत्रकार अर्जुन शर्मा,गायिका अनमोल सिंह, गायिका सपना शर्मा,समाजसेवी राजेश यादव का पत्रकार जितेंद्र शर्मा पंकज शर्मा,राज शर्मा,कुलदीप शर्मा,विपिन ने बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया! ।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व संस्था के मुंबई अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने सभी को अबीर-ग़ुलाल लगा कर आशीर्वाद लिया! उन्होंने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का श्रेय संस्थाध्यक्ष गौरीशंकर चौबे को दिया! बताया कि होली का पर्व एकता भाईचारा व असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है।द्वारिकामाई टीम की कोशिश होगी कि यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी तरह किया जाए।कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित अनिरुद्ध शर्मा, जनार्दन शर्मा,पूर्व प्रधान विनोद शर्मा, सदाशिव शर्मा,बटेसर शर्मा,नेताजी शर्मा ने भरपूर मेहनत की।कार्यक्रम का मंच संचालक युवा समाजसेवी शारदा शर्मा ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ucnqoy
0 Comments