नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के थुंही गांव निवासी गोली लगने से घायल युवक की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घटना के बारहवें दिन बुधवार रात मौत हो गई।घटना के संबंध में जानलेवा हमले के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। विदित हो कि थुंही गांव निवासी मनोज कुमार सिंह (36) अपने भाई वरु ण के साथ थाने आकर 5 मार्च शुक्रवार रात दो बजे पुलिस को सूचना दी कि घर पर कमरे में सोया था रात एक बजे पीछे से छत के सहारे घर में घुस कर दो लोगों ने गोली मार दी। गोली जांघ में लगी है।पुलिस तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायी जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को ट्रामा सेंटर भेज दिया।गोली युवक के जांघ में लगने के बाद अंदर फस गई है। ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन कर गोली डॉक्टरों द्वारा निकाला गया था।पुलिस ने बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया था।थानाध्यक्ष संजय सिंह ने पूरा मामला संदिग्ध बताया था।बुधवार रात बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि आईपीसी की धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही थीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38U8wuL
0 Comments