नया सबेरा नेटवर्क
हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझें
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने किया। इस मौके पर प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सरिता पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में एवं त्रिस्तरीय चुनाव में पार्टी दमखम से प्रत्याशी उतारेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। यह चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने प्रत्याशियों को जीत का सेहरा बांधने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी की मंशा है कि जिला पंचायत के चुनाव पार्टी मजबूती के साथ लड़े और जि़ला पंचायत सदस्य जीत करके लोगों की सेवा कर सके। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित प्रदेश के पदाधिकारी व राष्ट्रीय पदाधिकारी जल्द ही प्रत्याशियों को ताकत देने के लिए जनसंपर्क व सभाएं करेंगे प्रदेश की सरकार जिस तरह से सभी मुद्दों पर नाकाम है चाहे बढ़ती महंगाई हो चाहे बेरोजगारी का मुद्दा हो जाए किसान आंदोलन का मामला इन मुद्दों को लेकर के जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई जिला शहर कमेटी के अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि कि जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी जो प्रत्याशियों का चयन कर उसकी सूची फाइनल करेगी और सभी सीटों पर दमदार जिताऊ कैंडिडेट पार्टी का अधिकृत किया जाएगा या चुनाव उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल इसलिए हम सबको मजबूती के साथ इस चुनाव में लगने की जरूरत है ।आज सुजानगंज से अपना दल छोड़कर आये अपने समर्थको के साथ कैलाश नाथ पाल व रेनू तिवारी बृजेश तिवारी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में प्रमुख रूप से इंद्रमणि दुबे धर्मेंद्र निषाद हीरालाल पाल आजम ज़ैदी नीलम साहू राकेश मिश्रा राजीव निषाद विनय तिवारी संजय माली विजय प्रताप सिंह सत्यवीर सिंह संदीप सोनकर अजय सोनकर राज कुमार गुप्ता अतीक अहमद शशांक राय अंकित आरिफ खान शेर बहादुर सिंह सुभाष सिंह बबलू गुप्ताबल कृष्णा शुक्ला डॉ सुरेश चन्द्र सोनकर संचालन उपाध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3enlMvv
Tags
recent