नया सबेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। अपने बेटे के साथ बाइक से विंध्याचल दर्शन करने जा रही मां की सड़क हादसे में मौत हो गयी तथा बेटा घायल हो गया। मौके पर पहुंची रामपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं चालक ट्रक लेेकर फरार हो गया। बता दें कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रानीपुर गाँव निवासी इंद्रावती देवी 45 वर्ष पत्नी रमेश चंद गुप्ता अपने बेटे राजेश के साथ बाइक से शुक्रवार को दर्शन करने विंध्याचल जा रही थी। रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल में बरम बाबा के पास पीछे से ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे दोनों बाइक से सड़क पर गिर गये। सड़क पर बाइक से गिरने की वजह से इंद्रावती देवी को गंभीर चोट लगने से दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा राजेश गुप्ता 28 वर्ष घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची रामपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की। वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Oo9AQj
Tags
recent