नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित एस.वी.डी. गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊँचगाँव की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर पर्यावरण संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन संरक्षित है। पौधरोपण द्वारा प्रकृति का श्रृंगार करके हम पर्यावरण को भी संरक्षित कर सकते हैं। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत ने बताया कि 11 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अन्त में महाविद्यालय के प्रबंधक/शिक्षाविद् डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा. राकेश चन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र यादव, चन्द्रभूषण सिंह, विनोद पाण्डेय, दानपति पाण्डेय, रमापति दूबे, कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qopHKT
Tags
recent