नया सबेरा नेटवर्क
कई बेगुनाह लोगों को जेल जाने से बचाया
लखनऊ। आखिर समाज किधर जा रहा है। कोई दो गज जमीन के लिए अपनों का खून बहा रहा है तो कोई मामूली कहासुनी के बाद निर्दोषों को ही जेल भिजवाने के अपने शरीर पर गोलियों की बौछार करवा ले रहा है। एक ऐसा ही मामला मड़ियांव थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर रात देखने को मिला। जहां भाजपा के सांसद कौशल किशोर के 40 वर्षीय बेटे आयुष को छठा मील के पास गोली मार दी गई। सांसद के बेटे के ऊपर गोलियों की बौछार होने की खबर मिलते ही मानों पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। सांसद के बेटे को गोली किसने और क्यों मारी पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल करने में जुट गए। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आयुष को गोली किसी पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि 3-4लोगों को फंसाने के लिए खुद ही अपने साले आदर्श के जरिए गोली मरवाकर जख्मी कर लिया था। छानबीन के बाद पुलिस आयुष के साले आदर्श को घटना में इस्तेमाल पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3r8OHH8
0 Comments