नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर ऑनलाइन सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के चौथे दिन बतौर वक्ता मिजोरम विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अमित सिंह ने नई शिक्षा नीति के अध्याय 24 पर अपने व्याख्यान को केंद्रित किया। उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण सामग्री के विविध आयामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय ऑनलाइन शिक्षा ने विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने की बाधा को दूर किया। नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन शिक्षा पर व्यवस्थित तैयारी की योजना है। उच्च गुणवत्तायुक्त ऑनलाइन शिक्षण सामग्रियों के लिये शिक्षकों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने शिक्षकों को सामग्री बनाने और एक मंच पर अपलोड करने के लिए बहुत सारे मंच उपलब्ध कराये हैं। इसके माध्यम से शिक्षक बस कक्षाओं तक ही सीमित नहीं रहे हैं बल्कि ग्लोबल हो रहे हैं। उन्होंने ऑनलाइन सामग्री निर्माण करने की प्रक्रिया के व्यवस्थित तरीके को विस्तार पूर्वक समझाया। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा की बारीकियों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मानस पांडे ने स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने किया। तकनीकी सहयोग नितिन चौहान ने किया। कार्यक्रम में डा. सुरजीत यादव, डा. विजय तिवारी, डा. सीबी दुबे, डा. निवेदिता वर्मा, डा. प्रदीप कुमार, डा. मनोज मिश्रा, डा. सुरजीत यादव, डा. अरविंद कुमार सिंह, डा. पुरोधा यादव, डा. मंजू, डा. बैरिस्टर कुमार गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ewzUm9
Tags
recent