नया सबेरा नेटवर्क
मुम्बई: उत्तर भारतीयों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले किसी नेता ने अभी तक घायल विजय यादव का हालचाल पूछने का समय नही निकाला, लेकिन कांग्रेस के टिकट पर घाटकोपर पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ चुके मुंबई कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता आनंद शुक्ला सबसे पहले विजय यादव से मिलने उनके कामराज नगर स्थित घर पर पहुँचे। ज्ञात हो कि ऑटो रिक्शा चालक विजय यादव पर कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया था जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल विजय यादव अब खतरे से बाहर हैं। 5 मार्च की इस घटना से व्यथित आनंद शुक्ला ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ध्यान रहे मुंबई में जब जब उत्तर भारतीयों पर अन्याय हुआ है श्री शुक्ला मदद के लिए सबसे पहले पहुँचते रहे हैं। उत्तर भारतीयों के वोटों के बल पर नगरसेवक, विधायक और मंत्री बनने वाले और आजकल गरीबों के घर खाना खाने का फोटो खिंचवाने वाले नेता गायब हैं। उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता जीवन मे भी जुझारू प्रवृत्ति होने के कारण आनंद शुक्ला ने कभी हार नहीं माना है। पीड़ित विजय यादव से मिल कर आने के बाद आनंद शुक्ला ने बताया कि हम पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक हम चैन से नही बैठेंगे। श्री शुक्ला के साथ सुभाष गजराज यादव, समाज सेवक राहुल यादव, वरिष्ठ समाज सेवक माधव मिश्रा, मीडिया प्रभारी शैलेश यादव, लालचंद यादव, ए.पी. तिवारी और विजय कुमर शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bCbPse
Tags
recent