नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:मुंबई झोपड़पट्टी जनता परिषद की नयी कार्यकारिणी घोषित की गई ।मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने जिसमें लोकप्रिय एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आर.डी.यादव को परिषद का अध्यक्ष एवं विद्वान एवं अनुभवी भाजपा नेता सचितानंद होना को महामंत्री बनाया है।महामंत्री के रूप में दिग्गज नेताओं में सुरेश पाल,धनंजय शंकर खोलकर का समावेश है।उपाध्यक्ष के रूप में रवि मिश्रा,दयाशंकर यादव,भाग्यश्री प्रभु,योगेश खेमकर,कृपाशंकर दुबे,प्रवीण गावकर,महेश भंडारी,पद् माकर सिंह,सुरेंद्र सिंह तनवार,सुखबीर पंजाबी,मोहन गुजर,श्रीकृष्ण सावंत हैं।परिषद के मंत्री के रूप में सुरेंद्र सिंह,प्रदीप चौरसिया,एल बी पाल,रेखा यादव,दिलीप बडेकर,विमलेश आर.दुबे,एड.गणेश बालसराफ,राजेश चौहान,उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा,आकाशआमकर,दिनेश बघेल के नाम घोषित हुए हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cWkhSF
0 Comments