नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ग्राम सभा फूलपुर, ब्लॉक सिकरारा, मल्हनी विधानसभा में प्रशासन द्वारा सभा रख कर आवश्यक सूचना देकर आगाह किया गया।जौनपुर शहर के सभी गांवों में आगामी ग्राम पंचायत के चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन तैयारी पर है।उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार जोरों पर है,यह देखते हुए जौनपुर शहर प्रशासनिक जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी गांवों में पुलिस प्रशासन जाकर होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द से मनाने हेतु ग्राम पंचायत चुनाव उम्मीदवारों से विनम्रता पूर्ण निवेदन किया। थानाअध्यक्ष लाइन बाजार जौनपुर द्वारा गाँव फूलपुर में चौपाल लगाकर आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए सहयोग करने की बात कही गयी।
चौपाल में सम्मिलित ग्राम सभा के भूतपूर्व प्रधान सभाजीत यादव, जय प्रकाश प्रजापति, शोभनाथ विश्वकर्मा,मनोज पांडेय,दिलदार, रवीन्द्र शर्मा,सुरेंद्र शर्मा, संतोष गुप्ता, गुड्डू तिवारी, बंटी, सचिन, सत्येन्द्र, हंसराज, बाबा, संजय पांडेय,श्वामीनाथ गुप्ता,प्रवीण कुमार शर्मा आदि गाँव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। दरोगा जी के निर्देश का पालन करने और किसी भी घटना के सन्दर्भ हेतु अवगत ,सहयोग प्रदान करने के लिए लोग वचनबद्ध हुए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vDYh7G
Tags
recent