नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट्स , सुजानगंज के प्रबंधक एवं राजनीति की पाठशाला के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद के सिंह को इंटरनेशनल पीस यूनिवर्सिटी , जर्मनी द्वारा “ मानद उपाधि “ से सम्मानित किया गया । यह सम्मान मुख्य अतिथि डॉक्टर विपिन वात्रा - डायरेक्टर जनरल , नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्ज़ामनेशन , गवर्मेंट ऑफ़ गोवा जी के हाथों द्वारा दिया गया । विशिष्ट अतिथि मंगुरीस पायी राइकर - चेयरमैन, नेशनल काउंसिल ऑफ़ MSME गवर्मेंट ऑफ़ गोवा , गिरीश पिल्लै , चेयरमैन - गोवा क्रिकेट अकेडमी रहे । ग्रामीण क्षेत्र एवं आदिवासी क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्राथमिक शिक्षा के लिए तथा कोविड 19 महामारी के समय उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के गांवों में जागरूकता अभियान के लिए गोवा मे स्थिति ताज विवान्ता में आयोजित समारोह में दिया । यह कार्यक्रम 20 फ़रवरी को इंटरनेशनल पीस यूनिवर्सिटी जर्मनी में दिया जाना था , कोविड-19 के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर गोवा में रखा गया , जिसमें भारत से 12 लोगों को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया । डॉक्टर प्रमोद के सिंह को इसके पहले भी नेपाल के उप राष्ट्रपति द्वारा “ भारत ज्योति अवार्ड “ , प्रोफ़ेसर SK भास्करी (अंबेसडर ऑफ़ पीस अवार्ड )के अध्यक्ष द्वारा “ शिक्षा रत्न अवार्ड “ , थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा “ प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड “ , बॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी ,डोमिनिका , अमेरिका द्वारा मानद उपाधि मिल चुका है ।ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्राथमिक शिक्षा को बेहतर तरीक़े से करने के लिए आपके यहाँ प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट्स में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम जी , पद्मविभूषण से समलंकृत श्री तुलसीपीठाधीश्व जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज "कुलाधिपति"जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट उत्तर प्रदेश एवं परम वीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव जी ने आकर बच्चों को संबोधित किया था ।डॉक्टर प्रमोद के सिंह ने कोविड 19 महामारी के समय उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के गांवों में जागरूकता अभियान के तहत लाखों संख्या में मास्क , साबून , डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर आदी बाँटा था । बताते चलें डॉक्टर सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं शिक्षक प्रकोष्ठ , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर कार्यरत हैं ।यह मानद उपाधि मिलने से उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cUGVLe
Tags
recent