Adsense

जन्मदिन मनाने गाजीपुर गये जौनपुर में तैनात सेक्रेटरी की हत्या, बड़ा भाई घायल | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
गाजीपुर/जौनपुर। एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है वहीं दूसरी तरफ यूपी में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गाजीपुर में एक ढाबे पर जन्मदिन बनाने गये ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के कालिका ढाबे पर खाने को लेकर विवाद हुआ था। सेक्रेटरी विजय यादव (26) जौनपुर के डोभी विकास खंड में तैनात थे।
जन्मदिन मनाने गाजीपुर गये जौनपुर में तैनात सेक्रेटरी की हत्या, बड़ा भाई घायल | #NayaSaberaNetwork


नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त महेंद्र यादव के पुत्र वीडीओ विजय यादव का बुधवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ गाजीपुर नगर कोतावली के तुलसीपुर स्थित कालिका ढाबे पर जन्मदिन मनाने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसमें विजय यादव व उनके बड़े भाई सोम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विजय को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजवाया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि सोम की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। विजय यादव जौनपुर के चंदवक में ग्राम विकास अधिकारी के पद तैनात थे। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ढाबे के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार ढाबे पर कई बोतल फूटे हुए मिले हैं। कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन को लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
AD



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30uO3rM

Post a Comment

0 Comments