नया सबेरा नेटवर्क
गाजीपुर/जौनपुर। एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है वहीं दूसरी तरफ यूपी में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गाजीपुर में एक ढाबे पर जन्मदिन बनाने गये ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के कालिका ढाबे पर खाने को लेकर विवाद हुआ था। सेक्रेटरी विजय यादव (26) जौनपुर के डोभी विकास खंड में तैनात थे।
नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त महेंद्र यादव के पुत्र वीडीओ विजय यादव का बुधवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ गाजीपुर नगर कोतावली के तुलसीपुर स्थित कालिका ढाबे पर जन्मदिन मनाने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसमें विजय यादव व उनके बड़े भाई सोम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विजय को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजवाया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि सोम की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। विजय यादव जौनपुर के चंदवक में ग्राम विकास अधिकारी के पद तैनात थे। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ढाबे के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार ढाबे पर कई बोतल फूटे हुए मिले हैं। कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन को लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30uO3rM
Tags
recent