त्योहारों पर साप्रदायिक सौहार्द जरूरी: डीएम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
प्रमुख शिव मंदिरों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने बताया है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च 2021 को मनाया जाएगा। उक्त त्यौहार के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। त्यौहार को सकुशल मनाने के लिए तहसीलदार केराकत राम सुधार को त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना क्षेत्र जलालपुर, तहसीलदार मछलीशहर अमित कुमार को गौरी शंकर महादेव मंदिर, थाना क्षेत्र सुजानगंज, तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र नाथ को साहिनाथ मंदिर, थाना क्षेत्र बक्सा, तहसीलदार मडियाहू सुदशर््ान कुमार को दियांवा महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। शाहगंज संवाददाता के मुताबिक कोतवाली परिसर में मंगलवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी सौहार्द से त्योहारों को मानने की अपील की गई। महाशिवरात्रि, शबे बारात, होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर अयोजित बैठक में एसडीएम ने प्रेम भाईचारा के साथ त्यौहार मानने की अपील की। कहा कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है। इसके लिए आगामी त्यौहारों में इसका ध्यान रखें। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर आपसी सौहार्द और सम्बंध खत्म न करें। त्यौहार और चुनाव में अफवाहों पर ध्यान न दें। अराजक तत्वों पर विषेश नजर रखें। किसी भी तरह की अफवाह या घटना हो तो उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दें। इस मौके पर कोतवाल धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक महेश सिंह, शितलू राम, मंशाराम सभासद अर्पित जायसवाल, अखिलेश यादव, भुवने·ार मोदनवाल, मनीष जायसवाल, नक्कन मास्टर, प्रधान पप्पू यादव, मो. अजहर, बाबा सिंह आदि रहे। धर्मापुर संवाददाता के मुताबिक महाशिवरात्रि, होली, शब-ए- बरात और पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को गौराबादशाहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सीओ केराकत शुभम टोडी की अध्यक्षता में हुई। सीओ ने सभी से त्योहारों को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के साथ ही पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। बैठक में एसओ रामप्रवेश कुशवाहा, कस्बा चौकी इंचार्ज वरु णेंद्र राय, एसआई राघवेंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, सुजीत जायसवाल, इकबाल अहमद, हरिशंकर, सत्यनारायण यादव, नजमी अरशद, बड़ेलाल यादव, जयहिंद यादव आदि मौजूद रहे।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3v9OaXJ
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534