नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के गाजीपुर जौनपुर मार्ग केराकत के औरी ग्राम समीप टाई बीर बाबा पुलिया महीनों से टूटा हुआ है जो कि बड़े हादसे को कभी भी आमंत्रण दे सकता है। पीडब्ल्यूडी की तंत्र निद्रा लगता है तभी टूटेगी जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। क्षेत्रवासियों को शाम के समय अंधेरे में गिरते पड़ते देखा जाता है।महीनों पहले टूटे पुलिया का निर्माण आज तक ना हो पाना पीडब्ल्यूडी के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है कि सड़कें गड्ढा मुक्त एवं सुगम यात्रा के लिए जर्जर पुलिया का निर्माण यथाशीघ्र कर दिया जाए।बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं अभी तक नहीं रेंगी है।अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी निद्रा कब खोलतें है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bdeGrk
0 Comments