नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेउर के पास मुम्बई से आ रहे लोगों को लेकर वापस आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर घर मे घुस गयी। जिसमेे सवार 8 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची मडि़याहंू पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से सीएचसी मडि़याहूं पर इलाज के लिए भेजवाया। जहाँ चालक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सेउर गांव के पास पैदल जा रहे बृद्ध को बचाने के चक्कर मे बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे छप्पर को तोड़ते हुए घर मे जा घुसी।जिससे बोलेरो में बैठे चारों लोग घायल हो गए।जिसमे ड्राइवर को ज्यादा चोट आई है।बोलेरो के धक्के से घर मे बैठे फूलचंद पटेल 60 वर्ष ,शोभा देवी 70 वर्ष, नरेश वि·ाकर्मा 45 वर्ष, मोहब्बत वि·ाकर्मा 15 वर्ष चोटिल हो गए। हलांकि सभी को हल्की चोट आई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2PhPEz6
0 Comments