नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा पुलिस को 16 घण्टे के भीतर मिली सफलता
हरियाणा से बदलता रहा लोकेशन, बस स्टेशन पर छात्र समेत दो धराये
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द इन्टर कालेज से शनिवार को पढ़कर घर के निकला छात्र लापता हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही सक्रिय हुई जिसमें छात्र समेत दो लोग को दिल्ली से पुलिस ने 16 घंटे के भीतर पकड़कर बरामद कर लिया है। यह सफलता सरायख्वाजा पुलिस व सर्विलांस टीम को मिली। मालूम हो कि क्षेत्र के खम्भोरा निवासी विनोद यादव का 16 वर्षीय बेटा अंकित यादव शनिवार को सर्वजन इंटर कालेज जंगीपुर खुर्द में कक्षा नौ में पढ़ने गया था लेकिन शाम तक पढ़ाई वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन के बाद गायब होने की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई। मामला पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने रात में एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह और सीओ सदर को मौके पर भेजा। भोर में 3 बजे तक तालाश मंथन चलता। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह व चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय राजेश सिंह मय फोर्स के साथ कई स्थानों पर छापेमारी किये। कई लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ किये। मामला गंभीर देखते हुए सर्विलांस टीम सक्रिय हुई। इस दौरान बस में आरोपी मोबाइल ट्रेस किया। वह बार-बार अपने करीबियों के यहां बात कर रहा था। मोबाइल से ट्रेस करने दौरान छात्र व आरोपी लगातार बस से हरियाणा होते हुए सफर कर रहा था। जैसे ही वह दिल्ली बस स्टेशन पर पहुंचे और मेट्रो ट्रेन पकड़ने की फिराक में थे। उसी दौरान जौनपुर पुलिस की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें दोनों आरोपी समेत छात्र को पकड़ लिया। जौनपुर से पुलिस टीम छात्र व आरोपियों को लेने के लिए रवाना हो गई। परिजनों को छात्र के बरामद होने की सूचना मिलते ही खुशी से झूम उठे। पिता ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से ही उनका बेटा बरामद हो सका। इसके लिए सरायख्वाजा पुलिस की सराहना किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eeD9yn
Tags
recent