Adsense

बॉलीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन | #NayaSaberaNetwork

बॉलीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही जौनपुर। पत रही पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम पंचायत बहिरी के प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को जय बाबा भोलेनाथ स्पोर्टिंग क्लब हस्तकन्दूक नवयुवक मंगलदल बॉलीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन जिसका समय सुबह 9बजे से रात्रि11 बजे तक रहा।बता दें कि जिसमें सात टीमों ने भाग लिया जिसके नाम - हरिशंकरपुर बाबतपुर वाराणसी, रतनूपुर जौनपुर, रामनगर  वाराणसी,रामपुर चोलापुर वाराणसी, सिगरा वाराणसी, टी डी कालेज जौनपुर व गंगापुर जौनपुर के टीमों ने भाग लिया ।इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन मॉर्डन विंग्स पब्लिक स्कूल कोपा के प्रबंधक मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव के द्वारा किया गया।व शुभारंभ हरिशंकरपुर वाराणसी और टी डी कालेज जौनपुर के बीच हुआ ।ये प्रतियोगिता तीन राउण्ड चला जिसमें फाइनल राउण्ड में हरिशंकरपुर बाबतपुर वाराणसी ने गंगापुर जौनपुर को 15-6 से हराकर जीत हासिल की बता दें कि ये प्रतियोगिता कई वर्षों से कराई जा रही है जिसके अध्यक्ष बृजेश यादव व कार्यकर्ता जगदीप निषाद,महेन्द्र मिश्रा, विजयलाल यादव,मनीष यादव, डॉ कमलेश कुमार गौड़ रहे।इस मौके पर प्रधानाध्यपक प्राथमिक विद्यालय बहिरी सन्तोष यादव, मोनु सिंह, अमित कुमार सिंह प्रधानपद प्रत्याशी बहिरी, रॉबिन सिंह नियार,गौरव सिंह (मनीष) नरकटा, विपिन यादव बहिरी,विवेक चौबे ,करण यादव, डॉ निहोरी यादव, नितेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, टिंकू सिंह,राजबली यादव बल्ली, मनोज यादव, रजिंदर यादव बहिरी आदि लोग उपस्थित रहे।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/303c2hr

Post a Comment

0 Comments