Adsense

पंचायत चुनाव : ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, पोस्टर वार का दौर शुरू | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में चुनावी सरगर्मी परवान चढ़ने लगी है। गांव की जनता आगामी कुछ माह बाद गांव की गवर्मेन्ट का चुनाव करेगी। ग्रामीण जनता इन दिनों पंचायत निर्वाचन को लेकर सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आरक्षण सूची पर नजर गड़ाए हुए है। चौक-चौराहे से लेकर चाय-पान की दुकानों पर आरक्षण सूची पर चर्चा करते हुए जबरजस्त बहस छिड़ा है। लोग अपने-अपने तरीके से मुखिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की सीटें आरक्षित होने का अनुमान लगा रहे है। वही कुछ लोग राज्य में बदले चुनावी समीकरण व कोरोनाकाल का असर चुनाव पर पड़ने का अनुमान लगा रहे है। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि के चुनाव को लेकर अभी से दावेदार खम ठोकने लगे है। अधिकतर गांवो में पोस्टरवार का दौर भी शुरू हो गया हैं चुनाव के आहट के बीच गांव-गांव और गली-गली विकास को लेकर खलबली मची है। कुछ लोग तो विभिन्न योजनाओं की पड़ताल कर रहे तो युवाओ के बीच डिजिटल दुनिया मे अलग ही सवाल उठाए है। ग्राम सभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा गांवो में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी गरमाना शुरू हो गया लोगो कहना है कि, शासन की ओर से प्रदत्त धन से ग्राम पंचायतों की तक़दीर भले ही न बदली हो पर पांच वर्ष के लिए चुने गए प्रधान की तकदीर ज़रूर बदल गई है। क्षेत्र के खोइरी, खुआवा, बेलौनाकला, हरद्वारी, बारीगाव, हसिया, बनकट, पिलकथुआ, सरसरा, बरसठी, चकदोस्त, पुरेशवा समेत दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में चुनावी चर्चा परवान पर है। वही पंचायतों में निवर्तमान प्रधान जल्दी-जल्दी लंबित विकास योजनाओं को पूरा करने तथा बजट पास करवाने में जुटे हुए है। ताकि चुनाव के समय मतदाताओं को उनसे कोई शिकायत नही रह जाए। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नही होगा लेकिन दलों के राजनीतिक समीकरण का असर पंचायत चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

*Ad : संस्थापक दिवस समारोह 2021 — तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर — 26 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार | तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर — 28 फरवरी 2021 दिन रविवार*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bT4cMU

Post a Comment

0 Comments