नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्री कृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डा.) अखिलेश्वर शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डा. पांडे के सफल प्रतिनिधित्व के लिए बधाई दिया। गौरतलब है कि डा. संतोष पाण्डेय इससे पूर्व यूथ पार्लियामेंट के समापन कार्यक्रम (डा. अंबेडकर भवन दिल्ली) में प्रतिभाग करने के साथ ही साथ युवा सप्ताह में लखनऊ, एनएसएस प्रीआर्डी में आगरा, आरडी में दलनायक के रूप में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व राजपथ गणतंत्र दिवस परेड 2021 दिल्ली में कर चुके हैं। एनआईसी के लिए डा. पाण्डेय के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध राज कालेज से स्वयंसेवक बृजमोहन गुप्ता और स्वयं सेविका किरन महेंद्र यादव ने भी बरेली में आयोजित सप्तदिवसीय एनआईसी प्रतिभाग के लिए रवाना हुई। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रागिनी राय, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ विजय प्रताप तिवारी, डा. श्यामसुंदर उपाध्याय, डा.राजेंद्र सिंह, सौरभ उपाध्याय, लेखाकर सुधाकर मौर्य, कार्यालय अधीक्षक संजय सिंह, मीडिया प्रभारी सुधाकर शुक्ला आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38mTzkL
0 Comments