नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: यूजीसी द्वारा देश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों का हर पांच वर्ष में 'नैक' कमेटी द्वारा गुणवत्ता का मूल्यांकन कराया जाता है. एस. एन. डी. टी. महिला विश्वविद्यालय मुंबई से संबद्ध उपनगर मालाड स्थित श्री एम. डी. शाह महिला महाविद्यालय का 14 -15 मार्च को राष्ट्रीय नैक कमेटी ने मूल्यांकन किया. पिछले 20 वर्षों में कालेज के मूल्यांकन का यह चौथा चक्र था. पहली बार बी- प्लस, तथा पिछले तीन चक्र में इस महाविद्यालय ने ' A' ग्रेड हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है. महाविद्यालय की प्राचार्या डा. दीपा शर्मा ने मूल्यांकन का परिणाम प्राप्त होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय महाविद्यालय की प्रबंधक जनसेवा समिति के सदस्यों तथा अध्यक्ष डा. मोहनभाई पटेल व महाविद्यालय के प्राध्यापकों, आफिस स्टाफ व समस्त कर्मचारियों को दिया. ध्यातव्य है मुंबई महानगर का यह इकलौता महाविद्यालय है जहाँ अंग्रेजी, हिन्दी मराठी, व गुजराती चार माध्यमों में जुनियर व डिग्री तथा पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा दी जाती है। जहाँ हजारों छात्राएँ उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने कैरियर का बेहतर चुनाव करती हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2OeRb8K
Tags
recent