नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें परिसर एवं महाविद्यालयों की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सिमरन चौधरी, अंजली सिंह सहित अन्य छात्राओं ने नाटक के माध्यम से प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। वहीं एक कालेज की छात्राओं ने रेप की घटनाओं पर आधारित प्रेरणादायक समाज को झंकृत करने वाली प्रस्तुतिकरण दी। ओम प्रकाश स्मारक महाविद्यालय आजमगढ़ की छात्राओं के तांडव नृत्य ने भाव विभोर कर दिया। राज कालेज की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बलात्कार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अत्यंत मार्मिक प्रस्तुति दी। तिलकधारी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने फाग पर आधारित से मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय पीजी कालेज मेहरवां की छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर अपनी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। हंडिया पीजी कालेज के शिवम पांडेय ने कविता पाठ किया। इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियां भी हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डा. राजश्री व अवधेश मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। मिशन शक्ति की समन्वयक डा. जान्हवी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राकेश यादव, डा. प्रमोद यादव, डा. मंगला यादव, डा. संतोष गुप्ता, डा. अजय विक्रम सिंह, डा. अवधेश मौर्य, श्याम श्रीवास्तव, डा. शाहिदा परवीन, डा. देवेंद्र पांडेय, डा. आकांक्षा श्रीवास्तव, डा. शालिनी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3t1DJUz
Tags
recent