नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: हिंदीभाषियों में स्वाभिमान, संगठन तथा ताकत का अहसास जगाने की दिशा में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह की आंदोलन बन चुकी परिश्रम संकल्प यात्रा इन दिनों बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ठहराव पर है। स्थितियां सामान्य होते ही परिश्रम संकल्प यात्रा एक बार फिर अपनी मंजिल की तरफ अग्रसित होगी। इसी बीच कृपाशंकर सिंह ने आज कांदिवली परिसर में रहने वाले परिश्रमी रिक्शाचालक ओमप्रकाश सिंह और उनकी परिश्रमी बेटी मान्या सिंह को, 51 हजार रुपए की धनराशि ,शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया !सम्मान और गौरव रिक्शाचालक ओमप्रकाश सिंह की परिश्रमी बेटी मान्या सिंह ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में रनर्स अप का खिताब जीत कर परिश्रमी हिंदी भाषी समाज के साथ-साथ अपने परिश्रमी पिता ओमप्रकाश सिंह का भी गौरव और सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह के साथ परिश्रम आंदोलन से जुड़े, देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, एड. अखिलेश चौबे, एड आर पी पांडे तथा आनंद दुबे भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि रिक्शा चालक ओम प्रकाश सिंह ने विषम परिस्थितियों में रहकर भी अपनी बेटी को जिस मुकाम तक पहुंचाया, वह परिश्रमी हिंदीभाषियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैंने परिश्रमी ओमप्रकाश सिंह को 51 हजार रुपए का सहयोग दिया ताकि वह अपनी बेटी की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जा सके। परिश्रम आंदोलन के मर्गदर्शक एवं वरिष्ठ राजनीतिक ,सामाजिक नेता रमेश दुबे एवं चंद्रकांत त्रिपाठी ने शुभकामनाएँ दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/313xy6s
0 Comments