नया सबेरा नेटवर्क
सिर्फ 25 फीसदी शिकायतों का हुआ निस्तारण
जौनपुर। हर तहसीलों में समाधान दिवस आयोजित किया गया। मौके पर आए 25 फीसदी शिकायतों का निस्तारण किया गया। बाकी सभी शिकायतें संबंधित विभागों के पास निस्तारण के लिए भेज दिया गया। केराकत संवाददाता के अनुसार तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं कप्तान राजकरण नैयर की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें 205 फिरयादियों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए। जिनमें से छह का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष को संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए गए।एक मामले में सभासद मनोज जायसवाल ने पूर्ति निरीक्षक पर अनियमितता व कार्ड बनाने में लीपापोती की शिकायत किया गया। समाधान दिवस पर अनूप शुक्ला, जिलाविकास अधिकारी बीबी सिंह, सन्तोष कुमार,बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सुभम तोदी,कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश और सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। शाहगंज संवाददाता के अनुसार एडीएम राम प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फिरयादियों द्वारा कुल 67 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें मौके पर 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सका। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा तहसीलदार अभिषेक राय, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, अधीशासी अधिकारी दिनेश यादव,नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30PdWTq
Tags
recent