नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई : वडाला स्थित एन. के. ई. एस. हाई स्कूल के जेष्ठ शिक्षक डॉ. अमरेश पाटिल को हाल ही में 'कनक प्रशस्ति' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह पुरस्कार धारवाड़ (कर्नाटक) स्थित कनाका प्रकाशन द्वारा आयोजित किया गया था। डॉ. अमरेश पाटील जैसे बहुमुखी प्रतिभा वाले शिक्षक शायद आज समाज की आवश्यकता है।डॉ. अमरेश पाटील गत 32 सालों से एन.के.ई.एस स्कूल में कार्यरत हैं इसके साथ समाज सेवा व लेखन कार्य जुड़े हुए हैं। इस दौरान डॉ. पाटील को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समाज कार्य के साथ-साथ इनके कई लेख तथा कविताएं मराठी और कन्नड़ पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।'कनक प्रशस्ति' पुरस्कार से सम्मानित होने पर डॉ. अमरेश पाटील ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया और आयोजकों का आभार माना।इस सम्मान प्राप्ति के बाद डॉ. अमरेश पाटील के सहयोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई और इस अवसर पर एन.के.ई.एस स्कूल के पर्यवेक्षक प्रकाश बन्गेरा, कला शिक्षक शिवयोगी सन्नमनी, शिवाजी सालुंखे, संगीत शिक्षक सचिन मोरे तथा स्पोर्ट्स डायरेक्टर संतोष कुमार मिश्रा ने डॉ. अमरेश पाटील का अभिनंदन किया और इसी प्रकार समाज कार्य करने की ताक़त ईश्वर उनको दे ऐसी कामना की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2OmCIYh
Tags
recent