नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर ऑनलाइन सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के तीसरे दिन बतौर वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. संगीता साहू ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक एवं छात्रों के विकास को बढ़ावा दिया गया है, जिसमें छात्रों को विषय चुनने की आजादी है। इसके साथ ही किसी विश्वविद्यालय में पढ़ने एवं अन्य विश्वविद्यालयों में संचालित किसी विषय को चुनने की स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश शिक्षा छोड़ने पर विद्यार्थी को हर स्तर पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बैचलर की डिग्री मिल सकेगी। स्वागत प्रो. मानस पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन डा. धर्मेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रो. अविनाश, प्रो. राजेश शर्मा, डा. मनोज मिश्रा, डा. सुरजीत यादव, डा. सौरभ पाल, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. एसपी तिवारी, राजीव कुमार, विनय वर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rFHNJW
Tags
recent