नया सबेरा नेटवर्क
होली का त्योहार बड़ा अनोखा है
प्रेम बढ़ाने का उपयुक्त मौका है,
उसे भी क्षमा कर दीजिएगा
जिसने सदा आपको दिया धोखा है।
यह त्योहार बहुत सी खुशियां लाता है
हर किसी का दामन खुशियों से भर जाता है,
शायद बहुत रंगीन होता है ये त्योहार
तभी तो सम्पूर्ण धरातल रंगीन हो जाता है।
कोई रंग अगर गिरता है जमीं पर तो लोग कहते हैं–" इसे साफ कर दो"
प्रेम रूपी रंग जब फैलता है तो गलत लोग कहते हैं–"हमें माफ कर दो" ।
जिंदगी इतनी बेरंग होती जा रही है की हर रंग हमें फीका लगता है,
कितना भी सरस व्यंजन हम खाएं
लेकिन वह भी तीता लगता है ।
होली का पर्व है रंग उड़ाओ, गुलाल उड़ाओ
रूठो को मनाओ, झूठो को सच पर लाओ ,
परिवर्तन संसार का नियम है तो इस नियम को मानकर अपने अंदर भी परिवर्तन लाओ ।
हिंदू , मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई
सबको होली की कोटि कोटि बंधाई।।
– रितेश मौर्य
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dfIiEg
0 Comments