नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। नुरुद्दीनपुर गांव के नहर पुलिया के पास से मंगलवार की भोर में गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा है कि उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
उक्त गाँव में नहर के बगल बने रास्ते से प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन सरकारी वाहन से हमराहियो सहित गश्त पर थे। भोर में पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखा। उसे बुलाने पर वह दूसरी दिशा की तरफ भागने लगा। पुलिस के जवानो ने उसे घेरकर पकड़ लिया। दावा है कि तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया युवक खुद का नाम अशोक गौतम व नुरुद्दीनपुर गांव का ही निवासी बताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3czN2V7
Tags
recent