Adsense

पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र खरीदने के लिए जुटी भीड़ | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा में 668 पर्चे व चंदवक में 45 प्रधान पद के पर्चे बिके
सिकरारा/चंदवक, जौनपुर। सिकरारा में दूसरे दिन 668 पर्चे बिके, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु आचार संहिता के जारी होते ही चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है। होली अवकाश के बाद मंगलवार को सिकरारा ब्लाक मुख्यालय पर पर्चो की बिक्री की  गई। सुबह से ही मुख्यालय पर संभावित दावेदारों व उनके समर्थकों का जमघट लगा रहा। एडीओ आइएसबी अरूण पाण्डेय ने बताया कि सिकरारा विकास खंड के कुल  81 ग्राम पंचायतों में प्रधान  पद व 101 ,बीडीसी पद तथा  सदस्य पद हेतु  मंगलवार को कुल 668  पर्चे बिके जिसमे प्रधान हेतु 341 ,बीडीसी हेतु 221 व सदस्य के लिए 106  पर्चे खरीदे गए।पर्चा खरीदने वाले दावेदारों की भीड़ न लगे इसके लिए न्याय पंचायत वार अलग अलग काउंटर बना कर पर्चो की बिक्री की जा रही है।साथ ही सिकरारा थानाध्यक्ष अ·ानी कुमार दूबे मय फोर्स ब्लाक मुख्यालय पर पहुँचकर पुलिस की तैनाती की गई ताकि किसी को कोई अव्यवस्था न हो। चंदवक संवाददाता के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो दिनों में प्रधान पद के 451,बीडीसी के 211 तो ग्रामपंचायत सदस्यों के अब तक 73 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इस दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर काफी गहमागहमी देखी गई। इस समय गांव से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक पंचायत चुनाव की सरगर्मियां दिख रही है। 

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sCH2BM

Post a Comment

0 Comments