नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा में 668 पर्चे व चंदवक में 45 प्रधान पद के पर्चे बिके
सिकरारा/चंदवक, जौनपुर। सिकरारा में दूसरे दिन 668 पर्चे बिके, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु आचार संहिता के जारी होते ही चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है। होली अवकाश के बाद मंगलवार को सिकरारा ब्लाक मुख्यालय पर पर्चो की बिक्री की गई। सुबह से ही मुख्यालय पर संभावित दावेदारों व उनके समर्थकों का जमघट लगा रहा। एडीओ आइएसबी अरूण पाण्डेय ने बताया कि सिकरारा विकास खंड के कुल 81 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद व 101 ,बीडीसी पद तथा सदस्य पद हेतु मंगलवार को कुल 668 पर्चे बिके जिसमे प्रधान हेतु 341 ,बीडीसी हेतु 221 व सदस्य के लिए 106 पर्चे खरीदे गए।पर्चा खरीदने वाले दावेदारों की भीड़ न लगे इसके लिए न्याय पंचायत वार अलग अलग काउंटर बना कर पर्चो की बिक्री की जा रही है।साथ ही सिकरारा थानाध्यक्ष अ·ानी कुमार दूबे मय फोर्स ब्लाक मुख्यालय पर पहुँचकर पुलिस की तैनाती की गई ताकि किसी को कोई अव्यवस्था न हो। चंदवक संवाददाता के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो दिनों में प्रधान पद के 451,बीडीसी के 211 तो ग्रामपंचायत सदस्यों के अब तक 73 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इस दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर काफी गहमागहमी देखी गई। इस समय गांव से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक पंचायत चुनाव की सरगर्मियां दिख रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sCH2BM
Tags
recent