नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर की जनसमस्याओं को लेकर एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व में कलेक्ट्री पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि कलेक्ट्री कचहरी व टीडी कालेज रोड का तत्काल निर्माण कराया जाए। नखास वार्ड अन्तर्गत तारापुर तकिया मोहल्ले में नाली व गली की इंटरलॉकिंग,मंडी नसीब खां वार्ड अंतर्गत आलम मस्जिद के सामने गली के नाले को ऊपर से कवर्ड कर गली का चौड़ीकरण कराया जाए। हमजा चिश्ती दरगाह से राशिदाबाद की गली का इंटरलॉकिंग कराई जाए। जिला महासचिव जावेद सिद्दीकी व शाहनेयाज़ अहमद ने कहा कि नखास वार्ड अंतर्गत तारापुर तकिया मोहल्ले में कई वर्षों से गली में इंटरलॉकिंग नहीं हुई है।नाली सकरी होने की वजह से गंदा पानी व कीचड़ ओवर फ्लो हो कर कब्रिास्तान में जाता है। इस अवसर पर जिला सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद,दिलशाद एडवोकेट, जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,नगर अध्यक्ष शहजादे अन्सारी,युवा अध्यक्ष समद खान,जफराबाद नगर अध्यक्ष हाफिज आक़फि़,आज़ाद,एजाज़,तालिब मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qZWiag
0 Comments